Rajasthan gk questions and answers आज की यह पोस्ट राजस्थान का इतिहास से संबंधित है जिसमे आप 11000+ Rajasthan History gk objective questions part 2 | राजस्थान के इतिहास के स्रोत ( अभिलेख एवं सिक्के ) के टॉप महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपके लिए लेकर आये है सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है 

अगर आप राजस्थान की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा RAS, RJS, VDO, REET, 1st And 2nd GRADE TEACHER, REET, S.I., CONSTABLE, LDC या अन्य कोई एग्जाम हो तो उसके लिए आप इन प्रश्नो को एक बार जरूर पढ़ ले 

11000+ Rajasthan History gk objective questions part 2

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

11000+ Rajasthan History gk objective questions part 2 | राजस्थान के इतिहास के स्रोत ( अभिलेख एवं सिक्के )

17. राजप्रशस्ति शिलालेख कब एवं किसके द्वारा स्थापित किया गया?

(a) कुम्भा – 1436 ई.

(b) राजसिंह-1676 ई.

(c) अमरसिंह – 1576 ई.

(d) अजीतसिंह- 1438 ई 

18. नांदसा यूप-स्तम्भ (भीलवाड़ा) का समय कितना है?

(a) 135 ई.

(b) 225 ई. 

(c) 325 ई.

(d) 425 ई.

19. मानमोरी का लेख (713 ई.) कहाँ से प्राप्त हुआ है?

(a) उदयपुर

(b) चित्तौड़

(c) राजसमंद 

(d) जोधपुर 

20. राजस्थान में सर्वप्रथम किसके द्वारा पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया गया-

(a) जॉन मार्शल

(b) दयाराम साहनी

(c) ए.सी.एल. कार्लाइल

(d) बी.के. थापर

21. कुम्भाकालीन रणकपुर लेख में बूंदी का क्या नाम मिलता है?

(a) ब्रून्दिया

(b) बन्दूघाटी 

(c) वृंदावती

(d) हाड़ौती 

22. महाराणा उदयसिंह के जीवन के प्रारम्भिक वर्षों की जानकारी से संबंधित ताम्रपत्र है:

(a) चीकली ताम्रपत्र, 1483 ई. 

(b) पुर का ताम्रपत्र, 1535 ई.

(c) विजन गांव का ताम्रपत्र, 1539 ई.

(d) वीरसिंह देव के ताम्रपत्र 1287 ई.

23. राजस्थान के उदयपुर के पुरालेख संग्रहालय में उपलब्ध किस ग्रन्थ से राजपरिवार के व्यय की जानकारी मिलती है :

(a) तारीख–ए-राजस्थान

(b) मुल्की बहियां

(c) हकीकत बही

(d) सियाहुजूर

24. घोसुण्डी शिलालेख कौनसे जिले से प्राप्त हुआ है?

(a) चित्तौड़

(b) उदयपुर

(c) राजसमंद

(d) बाराँ

25. सारणेश्वर प्रशस्ति (उदयपुर) का समय है-

(a) 653 ई.

(b) 753 ई.

(c) 853 ई

(d) 953 ई.

26. राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केन्द्र खोलने में मदद करने वाला देश है-

(a) जापान

(c) जर्मनी

(b) सं.राज्य अमेरिका

(d) नार्वे

27. राजस्थान का वह संग्रहालय जिसमें प्रथम विश्वयुद्ध के समय ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदत्त हवाई जहाज प्रदर्शित किया गया है-

(a) बीकानेर म्यूजियम

(b) अलवर म्यूजियम

(c) राजपूताना म्यूजियम

(d) कोटा म्यूजियम

28. मेवाड़ के गुहिल वंश की जानकारी मिलती है:

(a) घोसुण्डी शिलालेख

(b) कीर्ति स्तम्भ शिलालेख

(c) सांमोली शिलालेख

(d) दिलवाड़ा का शिलालेख

29. जयपुर नगर की स्थापना की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है ?

(a) सूरज प्रकाश

(b) बुद्धि विलास

(c) खुमाण-रासो

(d) कोई नहीं

30. घोसुण्डी शिलालेख में कौनसे धर्म की प्रधानता बताई गई है?

(a) शैव

(b) जैन

(c) भागवत

(d) बौद्ध 

31. विजयगढ़ यूप स्तम्भ का प्राप्ति स्थल है-

(a) बीकानेर

(b) भीलवाड़ा 

(c) उदयपुर

(d) भरतपुर 

32. ‘कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति’ के रचयिता थे-

(a) सोमदेव

(b) जैता

(c) कवि अत्रि व महेश भट्ट

(d) कोई नहीं

33. चौहान नरेशों के सिक्के जारी किये गये थे-

(a) 10 वीं एवं 11वीं सदी के मध्य

(b) 11वीं एवं 12 वीं सदी के मध्य

(c) 12वीं एवं 13वीं सदी के मध्य 

(d) 9वीं एवं 10वीं सदी के मध्य

34. राजस्थान का साहित्यकार, जो अबुल फजल के नाम से जाना जाता है ?

(a) सूर्यमल्ल मिश्रण

(b) कक्कड़ सूरी

(c) मुहणौत नैणसी

(d) अलवरुनी

 35. भारतीय लिपियों पर पहला वैज्ञानिक अध्ययन करने वाले कौन थे?

(a) कैप्टन बर्ट

(b) कार्लाइल

(c) जी. एच. ओझा

(d) कर्नल टॉड

36. पाली से प्राप्त लेख है-

(a) चीरवा का लेख

(b) बीटू का लेख

(C) नाथ लेख

(d) चाकसू लेख

37. बड़वा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुये हैं-

(a) 7

(b) 6

(c) 4

(d) 3

38. 1793 ई. में रचित ‘तारीख-ए-राजस्थान’ नामक ग्रन्थ के लेखक है-

(a) जगमोहन भट्ट

(b) जयानक

(d) कालीराम कायस्थ

(c) बांकीदास

39. इतिहास सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने वाली पत्रिका/ पत्रिकाएं है-

(a) प्रताप शोध प्रतिष्ठान पत्रिका 

(b) राजस्थान भारती पत्रिका

(c) मरूभारती शोध पत्रिका

(d) उपर्युक्त सभी पत्रिकाएं

इसे भी पढ़े 

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे Rajasthan History Gk question in hindi अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

JOIN TELEGRAM GROUP – JOIN NOW

 उम्मीद करते हैं आज की यह 11000+ Rajasthan History gk objective questions part 2 | राजस्थान के इतिहास के स्रोत ( अभिलेख एवं सिक्के ) पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है