राजस्थान में स्त्रियों द्वारा अनेक आभूषण पहने जाते हैं जिन्हें कान , नाक , सिर या हाथ पैरों में पहने जाते हैं आज हम इस पोस्ट में उन्हीं के बारे में पढ़ने वाले हैं राजस्थान की कला एवं संस्कृति – स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाले आभूषणों से संबंधित बहुत बार परीक्षाओं में प्रश्न आ चुका है और यह है आगामी परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हम आपके लिए स्त्रियों द्वारा सिर पर पहने जाने वाले आभूषण के बारे में पढ़ेंगे। 

स्त्रियां सिर पर कौन-कौन सी आभूषण पहनती है इसके बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है जिन्हें आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूर याद कर ले।

Rajasthan Art and Culture – स्त्रियों द्वारा सिर पर पहने जाने वाले आभूषण

आभूषण का शाब्दिक अर्थ – गहनाअलंकार।
राजस्थान में प्राचीन काल से ही मानव सौंदर्य प्रेमी रहा है। कालीबंगा और आहड़ सभ्यता के युग की स्त्रियाँमृण्मय तथा चमकीले पत्थरों की मणियों से बने आभूषण पहनती थी। वहीं शुंग काल में स्त्रियाँ मिट्टी के आभूषण प्रयोग में लेती थी। उस समय हाथीदाँत के बने गहनों का भी उपयोग किया जाता था।

धीरे धीरे समयानुसार आभूषणों में परिवर्तन आया एवं वर्तमान में सोनाचाँदीताँबा आदि धातुओं से निर्मित आभूषणों का चलन है। वर्तमान में मानव द्वारा शरीर को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए इन आभूषणों का प्रयोग किया जाता है।

सुवालळकौ, माँगफूलमाँगटीका, तिलकमणीचूड़ामणसिणगारपट्टीमावटीफुलगूधर, शीशफूलमेमंदबोररखड़ीटिकड़ाकाचरखींचगेडीगोफणचाँदसूरजतीबगट्टौथुंडीमैणमोड़ियौमोरमींडलीसरकयारौमोलीबोरलाटीकाझेलासांकलीखेंचातावितबिंदियादामनीटिडीभलकोटीकी या बिंदीसिवतिलकसोहली आदि।

शीशफूल- सिर पर पीछे की तरफ सोने की बारीक सांकल जैसा पहने जाने वाला आभूषण।

बोरला- महिलाओं द्वारा गोल आकार का सिर पर पहने जाने वाला आभूषण।

 मेमंद- यह आभूषण  महिलाओं द्वारा सिर पर धारण किया जाता हैं।

 रखड़ी- सुहाग की प्रतीक बोरला के समान ही सिर का एक आभूषण है।

 गोफण- स्त्रियों के बालों की वेणी में था जाने वाला आभूषण गोफण कहलाता है।

 टीका- रखड़ी अथवा बोरला के आगे पहने जाने वाला एक फूल की आकृति का आभूषण टीका या तिलक कहलाता है

 टीडीभलको- ये आभूषण सिर पर धारण किया जाता है।

 बिन्दी/टीकी- सुहागिन स्त्रियाँ ललाट पर लगाती हैं।

 सेलड़ौ –  स्त्रियों की वेणी में गूँथा जाने वाला आभूषण।

 सोहली – ललाट पर धारण करने का स्त्रियों का एक आभूषण।

 मोरमींडली – स्त्रियों के सिर का आभूषण।

 फूलगूधर – शीश पर  गूँथा जाने वाला एक रजत का आभूषण। विशेष।

 टिकी – स्त्रियों के ललाट पर धारण करने का आभूषण।

 टीका – स्त्रियों के सिर का एक आभूषण।

अगर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here

अंतिम शब्द 

हम आपको ऐसे ही Rajasthan Art and Culture – स्त्रियों द्वारा सिर पर पहने जाने वाले आभूषण टॉपिक अनुसार निशुल्क RPSCNOTES.IN की इस वेबसाइट पर हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाएंगे यकीन मानिए अगर आप अपनी तैयारी कहां से करते हैं तो आपको अपने किसी बुक की आवश्यकता नहीं होगी