इस पोस्ट में हम आपके लिए राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार से संबंधित नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें सबसे पहले हम आपको Rajasthan GK Notes in Hindi : राजस्थान का नामकरण के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यह राजस्थान के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए हम शार्ट तरीके से आपको यह बताने वाले हैं

 राजस्थान का सामान्य परिचय के बारे में हम आपको ऐसे नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं जो शायद आपने कहीं नहीं पड़े होंगे इन नोट्स से आप कम समय में अधिक तैयारी कर सकते हैं

Rajasthan GK Notes in Hindi : राजस्थान का नामकरण

ब्रह्मवर्त:-

● वैदिक काल में इसे ब्रह्मवर्त नाम से जाना जाता था।

● वैदिक काल में यहाँ पर दृषद्वती या सरस्वती नदी का प्रवाह होने का उल्लेख मिलता है।

मरुकांतार:-

● इस शब्द का उल्लेख ‘वाल्मीकिकृत रामायण’ में किया गया है।

राजस्थानीयादित्य:-

● इस शब्द का उल्लेख ‘बसन्तगढ़ शिलालेख’ सिरोही में मिलता है।

● बसंतगढ़ शिलालेख, बसन्तगढ़ (सिरोही) में खेमल माता के मंदिर के बाहर खुदवाया गया था।

राजपूताना:-

● इस शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम जॉर्ज थॉमस ने 19वीं सदी के प्रारम्भ (1800 ई.) में किया था।

● ‘जॉर्ज थॉमस’ ग्वालियर के शासक ‘दौलतराव सिन्धिया’ का अंग्रेजी कमांडर था।

● राजपूताना शब्द का लिखित प्रमाण 1805 ई. में प्रकाशित ‘विलियम फ्रेंकलिन’ की पुस्तक मिलिट्री मेमॉयर्स ऑफ जॉर्ज थॉमस में मिलता है।

राजस्थान, रजवाड़ा, रायथान:-

● कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक एनाल्स एण्ड एंटीक्वीटीज ऑफ राजस्थान का प्रकाशन 1829 ई. में करवाया। इस पुस्तक में इस भू-भाग के लिए उन्होंने राजस्थान व रजवाड़ा शब्द का उल्लेख किया था।

● इसका दूसरा नाम  सेण्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट ऑफ इण्डिया है।

● 1835 ई. में कर्नल जेम्स टॉड की मृत्यु हो गई तथा इनकी पत्नी ने 1839 ई. में दूसरी पुस्तक पश्चिमी भारत की यात्रा को प्रकाशित करवाया था।

● ‘मुहणोत नैणसी ने अपनी रचना नैणसी री ख्यात तथा वीरभान के ‘राजरूपक’ में राजस्थान शब्द का प्रयोग किया।

(यह शब्द भौगोलिक प्रदेश राजस्थान के लिए प्रयुक्त हुआ नहीं लगता अर्थात् सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का प्रयोग करने का श्रेय कर्नल जेम्स टॉड को दिया जाता है।)

● राजस्थान के एकीकरण के द्वितीय चरण में (25 मार्च, 1948) को सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का उल्लेख मिलता है। (पूर्वी राजस्थान संघ के रूप में)

● एकीकरण के छठे चरण में (26 जनवरी, 1950) राजस्थान शब्द को वैधानिक मान्यता मिली।

● एकीकरण के अंतिम चरण (1 नवंबर, 1956) को राजस्थान को राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर राज्य के रूप में मान्यता मिली।

अंतिम शब्द

अगर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Join TelegramClick Here

यह भी देखें

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

 उम्मीद करता हूं इस Rajasthan GK Notes in Hindi : राजस्थान का नामकरण पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए नोट्स आपको अच्छी लगे होंगे अगर आप ऐसे ही नोट्स के साथ अपनी तैयारी कंटिन्यू करना चाहते हैं तो  इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं इन नोट्स को अपने दोस्त के साथ है जरूर शेयर करें