Ancient History Of India One Liner Question भारत का इतिहास एक ऐसा विषय है जो सिविल सर्विस परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है Indian History Important Questions ( 4 ) And Answers One Liner in Hindi | भारतीय इतिहास : बौद्ध व जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इतिहास से संबंधित प्रश्न पेपर में जरूर पूछे जाते हैं आज हम आपके लिए प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको टॉपिक वाइज इतिहास के वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा

 Indian History Boadh Avm Jain Dharm Practice Set प्राचीन भारत के इतिहास की तैयारी अगर आप वन लाइनर प्रश्नों के साथ कम समय में करना चाहते हैं तो हम आपके लिए Indian History Gk Questions With Answers in Hindi टॉपिक वाइज वन लाइनर प्रसन्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको आगामी परीक्षाओं में मददगार साबित होंगे आप रोजाना हमारे साथ इन प्रश्नों से प्रैक्टिस करते रहे यह एक सीरीज की तरह हम आपके बीच पार्ट वाइज लेकर आएंगे जिससे आप टॉपिक वाइज प्रश्न क्लियर कर  सके 

Indian History Important Questions ( 4 ) And Answers One Liner in Hindi | भारतीय इतिहास : बौद्ध व जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

Indian History Important Questions ( 4 ) And Answers One Liner in Hindi

Q. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

  • कपिलवस्तु में

Q. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धांत) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है ?

  • नागार्जुन

Q. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

  • अशोक

Q. सांची क्यों विख्यात है ?

  • सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

Q. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ?

  • पालि

Q. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे ?

  • श्रावस्ती में

Q. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?

  • जांत्रिक

Q. महावीर की माता कौन थी ?

  • त्रिशला

Q. महावीर का मूल नाम था ?

  • वर्धमान

Q. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

  • पावापुरी में

Q. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?

  • ऋषभदेव

Q. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए ?

  • 24

Q. जैन परम्परा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?

  • चौबीसवें

Q. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण ?

  • सार्वभौमिक सत्य से हुआ है

Q. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक थे ?

  • स्थूलभद्र

Q. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा ?

  • ब्रह्मचर्य

Q. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?

  • जमालि

Q. त्रिरत्न सिद्धांत–सम्यक धारणा, सम्यक् चरित्र, सम्यक ज्ञान – जिस धर्म की महिमा है, वह है ?

  • जैन धर्म

Q. दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था ?

  • चालुक्यों/सोलंकियों ने

Q. स्यादवाद सिद्धांत है ?

  • जैन धर्म का

Q. कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

  • चौदह पूर्व

Q. जैन साहित्य को कहा जाता है ?

  • आगम

Q. जैन ग्रंथ ‘कल्प सूत्र’ के रचयिता हैं ?

  • भद्रबाहु

Q. अनेकांतवाद किसका क्रोड (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है ?

  • जैन मत

Q. महान् धार्मिक घटना ‘महामस्तकाभिषेक’ किससे सम्बन्धित है और किसके लिए की जाती है ?

  • बाहुबली

Q. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

  • पाटलिपुत्र में

Q. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

  • वल्लभी में

Q. जैन साहित्य का संकलन किस भाषा व लिपि में है ?

  • प्राकृत व अर्धमागधी में

Q. कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?

  • देवदत्त

Q. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है ?

  • केवल वासुदेव से

Q. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

  • मक्खलि गोसाल

Q. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ की ?

  • सात्वतों ने

Q. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन-सा था ?

  • नालंदा

Q. भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?

  • हिन्द – यूनानी

Latest Post ( इसे भी पढ़े  )

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे Indian History Important Questions ( 4 ) And Answers One Liner in Hindi | वैदिक सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

JOIN TELEGRAM GROUP – JOIN NOW

 उम्मीद करते हैं आज की यह भारतीय इतिहास : बौद्ध व जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं