आज की यह पोस्ट राजस्थान की कला एवं संस्कृति से संबंधित है अगर आप राजस्थान के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आज हम आपके लिए Rajasthan Gk Art & Culture ( 7 ) Questions in Hindi | राजस्थान के लोक एवं संत संप्रदाय ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट   लेकर आए हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है राजस्थान की कला एवं संस्कृति विषय को मजबूत करने के लिए आप निरंतर हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं

 राजस्थान का साहित्य ( Rajasthan ke lok and sant samparday Questions And Answers in Hindi ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न  यह ऐसे प्रश्न है जो आप की तैयारी को और अधिक मजबूत करेंगे हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आते रहते हैं जिससे आप अपनी परीक्षा में अच्छा इसको प्राप्त कर सके हैं इसके लिए आपको निरंतर हमारे साथ जुड़ना है एवं आज इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए राजस्थान का साहित्य प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले 

Rajasthan Gk Art & Culture ( 7 ) Questions in Hindi | राजस्थान के लोक एवं संत संप्रदाय ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट 

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

राजस्थान के लोक एवं संत संप्रदाय ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट 

1. राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय की शाखा स्थित है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जोधपुर

(c) a व b दोनों

उत्तर – B

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. सम्मान बाई को कहा जाता है-

(a) वागड़ की मीरा

(b) मारवाड़ की मीरा

(c) मत्स्य संघ की मीरा

(d) राजस्थान की दूसरी मीरा

उत्तर – C

3. रामस्नेही सम्प्रदाय के बारे में सत्य कथन है-

A. रामचरणजी के पिता का नाम बख्ताराम विजयवर्गीय था।

B. रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रधान पीठ शाहपुरा (भीलवाड़ा) है।

C. शाहपुरा (भीलवाड़ा) में फूलडोल उत्सव फाल्गुन कृष्ण

द्वितीया से पंचमी तक भरता है।

कूट-

(a) A व B

(b) B व C

(c) A व C

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर – A

4. किस लोक देवता ने दिल्ली पर नादिरशाह के आक्रमण (1739) की भविष्यवाणी की थी?

(a) जाम्भोजी

(c) दादूदयाल

(b) जसनाथजी

(d) चरणदासजी

उत्तर – D

5. महामंदिर के बारे में असत्य कथन है?

(a) महामंदिर जोधपुर में स्थित है।

(b) इस मंदिर का निर्माण महाराजा मानसिंह ने करवाया।

(c) इस मंदिर में 80 खम्भे हैं।

(d) इस मंदिर में जालंधरनाथ, गोरखनाथ व आयसदेव नाथ की मूर्तियाँ लगी हुई हैं।

उत्तर – C

6. निम्नलिखित में से कौन-से शासक जांभोजी के समकालीन नहीं थे?

(a) सिंकदर लोदी (दिल्ली)

(b) दूदा (मेड़ता)

(c) राणा सांगा (मेवाड़ )

(d) चन्द्रसेन (जोधपुर)

उत्तर – D

7. संत धन्नाजी के बारे में असत्य कथन है-

(a) संत धन्नाजी को राजस्थान में भक्ति आंदोलन का जनक कहा जाता है।

(b) इनका जन्म धुवन गाँव, टोंक में हुआ था।

(c) संत धन्नाजी के गुरु रामानंदजी को माना जाता है।

(d) इनके उपदेश सर्वंगी नामक ग्रंथ में संकलित है।

उत्तर – D

8. किस संप्रदाय की प्रधान पीठ पन्ना (मध्यप्रदेश) में स्थित है?

(a) नवलदासी संप्रदाय

(b) परनामी संप्रदाय

(c) गुदड़ संप्रदाय

(d) लालदासी संप्रदाय

उत्तर – B

9. विनय मलिका नामक ग्रंथ के रचनाकार है-

(a) दयाबाई

(b) सहजोबाई

(c) गवरीबाई

(d) करमाबाई

उत्तर – A

10. महामंदिर (जोधपुर) में किस सम्प्रदाय की प्रधान पीठ स्थापित है?

(a) परनामी सम्पद्राय

(b) नाथ सम्पद्राय

(c) वल्लभ सम्पद्राय

(d) निम्बार्क सम्पद्राय

उत्तर – B

11. राजस्थान में भक्ति आंदोलन की अलख जगाई थी-

(a) संत सुंदरदास ने

(b) संत धन्ना ने

(c) संत रामदास ने

(d) संत दादू ने

उत्तर – B

12. ‘अष्ट छाप कवि मंडली’ का संगठन किया था-

(a) वल्लभाचार्य ने

(b) विट्ठलनाथ ने

(c) गोस्वामी दामोदरजी ने

(d) गोविन्द जी ने

उत्तर – B

13. किस लोक सन्त की प्रमुख पीठ कतरियासर (बीकानेर) में स्थित है?

(a) रामानन्द जी

(b) हरिरामदास जी

(c) जसनाथ जी

(d) रामदासजी

उत्तर – C

14. किस सम्प्रदाय के साधु अग्नि नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?

(a) जसनाथी सम्प्रदाय

(b) विश्नोई सम्प्रदाय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(c) रामस्नेही सम्प्रदाय

उत्तर – A

15. जांभोजी के बारे में असत्य कथन है-

A. जांभोजी के गुरु गोरखनाथ जी है।

B. जांभोजी के उपदेश स्थल सांथरी कहलाते हैं।

C. जांभोजी का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को मुकाम बीकानेर में हुआ।

कूट-

(a) केवल B

(b) केवल C

(c) A व B

(d) B व C

उत्तर – B

16. मीराबाई का जन्म किस वंश में हुआ था ?

(a) परमार

(b) राठौड़

(c) चौहान

(d) सिसोदिया

उत्तर – B

17. दाऊदी बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक स्थल है-

(a) अजमेर

(b) टोंक

(c) गलियाकोट

(d) नागौर

उत्तर – C

18. ‘वागड़ की मीरा’ गवरी बाई का अंतिम समय कहाँ व्यतीत हुआ?

(a) वृन्दावन, उत्तर प्रदेश 

(b ) काशी, उत्तर प्रदेश

(c) द्वारिका, गुजरात

(d) वागड क्षेत्र, राजस्थान

उत्तर – B

19. रामस्नेही सम्प्रदाय का पूजा स्थल कहलाता है-

(a) रामरखी

(b) गुरुद्वारा

(c) गुरुधाम

(d) रामद्वारा

उत्तर – D

20. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक थे-

(a) संत रामचरण जी

(b) संत हरिराम दास जी

(c) संत रामदास जी

(d) संत दरियावजी

उत्तर – D

21  दादू जी की की गुफा स्थित है-

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) नरायणा

(d) अजमेर

उत्तर – C

22. दादू पंथ के सत्संग स्थल कहलाते हैं-

(a) अलख दरीबा

(b) खालसा

(c) उत्तरादे – स्थानधारी

(d) प्रवचन

उत्तर – A

Latest Post ( इसे भी पढ़े  )

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे राजस्थान का सामान्य परिचय नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

JOIN TELEGRAM GROUP – JOIN NOW

 उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan Gk Art & Culture ( 7 ) Questions in Hindi | राजस्थान के लोक एवं संत संप्रदाय ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट   पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी