Rajasthan Gk Notes in Hindi अगर आप राजस्थान से है या राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए Rajasthan General Knowledge Gk | राजस्थान का सामान्य परिचय लेकर आये है जो विशेषकर रीट लेवल 1 परीक्षा 2022 एवं 1st and 2nd Grade Teacher Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह बेहद खास है यह नोट्स उनके लिए रामबाण की तरह साबित होने वाली है इसमें आपको राजस्थान का परिचय से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण टॉपिक विस्तार से पढने को मिलेंगे
Rajasthan General Knowledge Gk | राजस्थान का सामान्य परिचय राजस्थान की कोई भी परीक्षा जैसे RAS, RJS, REET, 1ST & 2ND GRADE, POLICE, LDC, GROUP-D क्यों ना हो आप उनके लिए आप हमारी इस वेब्सीटेस से पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते है उपलब्ध करवाए जा रहे नोट्स ऑफलाइन क्लास के माध्यम से शार्ट ट्रिक के साथ बनाये गए है
Rajasthan General Knowledge Gk | राजस्थान का सामान्य परिचय
राजस्थान को भारत के सभी राज्यों में सबसे बड़ा राज्य माना जाता है। प्राचीन समय में राजस्थान राजा- महाराजाओं से रक्षित भूमि थी, इसी कारण से इस स्थान को राजस्थान नाम दिया गया। भौगोलिक संरचना की बात की जाए तो राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान को देश में प्रथम स्थान दिया गया है। राजस्थान देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41% (1/10भाग) है। राजस्थान की कुल लंबाई उत्तर से दक्षिण की ओर 826 कि.मी है तथा राजस्थान की कुल चौड़ाई पूर्व से पश्चिम की ओर 869 कि.मी है। राजस्थान की आकृति की बात की जाए तो इसकी आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज है।
राजस्थान के उत्तर पूर्व में हरियाणा, उत्तर में पंजाब, पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश, तथा पश्चिम दिशा में पाकिस्तान है। राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च (1949) को माना जाता है। राजस्थान की राजधानी का नाम जयपुर है।
- राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई ( रेडक्लिफ रेखा लम्बाई ) – 1070 किमी.
- सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जिले
गंगानगर – 210 किमी. , बीकानेर – 168 किमी. , जैसलमेर – 464 किमी. , बाड़मेर – 228 किमी.
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा निकट जिला मुख्यालय – गंगानगर
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दूर जिला मुख्यालय – बीकानेर
- पाकिस्तान के जिले – बहावलपुर , मीरपुरखास , खैरपुर
- सिर्फ अन्तर्राज्य सीमा पर जिले – 21 गंगानगर व बाड़मेर को छोड़कर
- सबसे लम्बी अन्तर्राज्य सीमा – मध्य्प्रदेश के साथ 1600 किमी.
- सबसे छोटी अन्तर्राज्य सीमा – पंजाब से 89 किमी.
- राजस्थान का विस्तार उत्तर से दक्षिण – 826 , पूर्व से पच्छिम – 869 किमी.
- राजस्थान का सबसे पूर्वी छेत्र -सीलोन , धौलपुर
- पश्चिमी – कटरा , जैसलमेर
- राजस्स्थान की कुल अन्तर्राज्य सीमा – 4850 किमी.
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा – 1070 किमी.
- राजस्थान की कुल सीमा – 5920 किमी.
- कर्क रेखा राजस्थान के दो जिलों डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा से होकर गुजरती है
- कर्क रेखा में लम्बाई – 26 किलोमीटर
- राजस्थान की आकृति – विषमकोण चतर्भुज पतंगाकार
- राजस्थान का छेत्रफल – 3 42 239 वर्ग किमी
- राजस्थान का छेत्रफल भारत का 10.41 प्रतिशत भाग है तथा छेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है
- राजस्थान की जलवायु – उपोष्ण कटिबंधीय मानसूनी है
- राजस्स्थान विधानसभा सीटे – 200
- लोकसभा – 25 , राजयसभा – 10
- राष्ट्रीय राजधानी छेत्र में शामिल राजस्थान है हिस्सा – अलवर सम्पूर्ण एवं भरतपुर का कुछ हिस्सा
- राजस्थान का नवीनतम जिला – प्रतापगढ़ , 26 जनवरी 2008 , 33 वा जिला
Latest Post –
Rajasthan Geography Class Notes ( Part 2 ) | राजस्थान की जलवायु
General Knowledge Question Practice Set ( 2 ) 20+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट
General Knowledge Question Practice Set ( 6 ) 20+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट
अंतिम शब्द : आपको सपोर्ट और प्यार ही हमारी ताकत है अगर है आपको Rajasthan General Knowledge Gk | राजस्थान का सामान्य परिचय के यह प्रश्न अच्छे लगे तो इसे ऊपर दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों/ग्रुप में जरूर शेयर करे एवं नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आपको यह पोस्ट कैसी लगी
Leave a Reply