1 फरवरी, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया। Union Budget 2022 important questions and answer in hindi आज हम आपके लिए लेकर आये है केंद्रीय बजट महत्वपूर्ण प्रश्न आगामी परीक्षाओ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है आपको एक बार इन्हे जरूर पढ़ना चाहिए Union budget february 2022  in hindi के सभी प्रश्न आपको नीचे हिंदी भाषा में उपलब्ध करवा दिए है 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने मौजूदा वित्त वर्ष में अनुमानित राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 6.9 प्रतिशत से 2022-23 में घटाकर 6.4 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा है। चालू वर्ष में संशोधित वित्तीय घाटा जीडीपी का अनुमानित रूप से 6.9 प्रतिशत है, जबकि बजट अनुमान में इसे 6.8 प्रतिशत अनुमानित किया गया है।

केंद्रीय बजट 2022-23 ( Important question )

Q.1- ‘केंद्रीय बजट 2022-23’ संसद में किसने पेश किया है ?
Ans. निर्मला सीतारमण


Q.2- संसद में कितनी बार ‘पेपरलेस बजट’ को पेश किया गया है ?
Ans. 2संसद में कुल मिलाकर दो बार ‘पेपरलेस बजट’ पेश किया गया है पहली बार 2021 में और दूसरी बार 2022 में

Q.3- ‘बजट 2022’ किस वित्तीय वर्ष के लिए पेश हुआ है ?
Ans. 2022-23

Q.4- ‘केंद्रीय बजट 2022-23’ संसद में कब पेश किया गयाहै ?
Ans. 1 फरवरी


Q.5- संविधान के किस अनुच्छेद में ‘बजट’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
Ans. किसी भी अनुच्छेद में नहीं

Q.6- संविधान में ‘बजट’ शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है ?
Ans. Annual Financial Statement, वार्षिक वित्तीय विवरण


Q.7- ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
Ans. अनुच्छेद 112


Q.8- हमारे देश की ‘पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री’ कौन बनी है ?
Ans.निर्मला सीतारमण


Q.9- हमारे देश की ‘पहली महिला वित्तमंत्री’ कौन है ?
Ans. इंदिरा गांधी


Q.10- बजट में क्या होता है ?
Ans. सरकार की आमदनी और प्रस्तावित योजनाओं पर होने वाले खर्च का विवरण, सरकार की कमाई और खर्च का ब्यौरा, मंत्रालयों को उनके खर्च के लिए धन राशि का आवंटन

Q.11- लगातार चौथी बार बजट पेश करने वाली ‘पहली महिला वित्त मंत्री’कौन बनी है ?
Ans. निर्मला सीतारमण


Q.12- भारत के कितने प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया है ?
Ans. 3


Q.13- भारत के किन तीन प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया ?
Ans. जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी


Q.14- ‘स्वतंत्र भारत का पहला बजट’ किसने पेश किया है ?
Ans. आर के शनमुखम चेट्टी

Q.15- ‘स्वतंत्र भारत का पहला बजट शनमुखम चेट्टी’ ने कब पेश किया था ?
Ans. 26 नवंबर 1947


Q.16- ‘बजट शब्द’ का अर्थ क्या होता है ?
Ans. चमड़े का थैला


Q.17- ‘बजट शब्द’ की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
Ans. फ्रेंच


Q.18- ‘भारतीय बजट (Budget) व्यवस्था का जनक’ किसे कहा जाता है ?
Ans. जेम्स विल्सन

Q.19- भारत में ‘पहला बजट’किसने पेश किया था ?
Ans. ईस्ट इंडिया कंपनी के जेम्स विल्सन


Q.20- भारत में ‘पहला बजट’ कब पेश किया गया था ?
Ans. 18 फरवरी 1860


Q.21- ‘गणतंत्र भारत’ का पहला बजट किसने पेश किया था ?
Ans. जॉन मथाई


Q.22- ‘गणतंत्र’ भारत का पहला बजट कब पेश किया था ?
Ans. 28 फरवरी 1950

Q.23- ‘सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड’ किस नेता के पास है ?
Ans. मोरारजी देसाई (10)


Q.24- ‘2017’ से पहले बजट कब पेश किया जाता था ?
Ans. फरवरी के अंत में


Q.25- ‘2017’ के बाद बजट कब पेश किया जाने लगा ?
Ans. 1 फरवरी


Q.26- ‘अंतरिम बजट’ को क्‍या कहा जाता है ?
Ans. म‍िनी बजट, वोट ऑन एकाउंट

Other post :