इस पोस्ट में हम आपके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण योजना आयोग ( Yojna Aayog ) की पूरी जानकारी | Indian Economy ( भारतीय अर्थव्यवस्था ) by Ramesh Singh Notes – योजना आयोग | Yojna Aayog ki sthapna | Yojna Aayog ke Partham Adhyaksh से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं योजना आयोग  लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं में पूछे जाने वाला टॉपिक है

  Yojna Aayog Full notes in Hindi इससे संबंधित  शार्ट रूप में तैयार किए गए नोट हम आपको हिंदी भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं  जिसमें आपको योजना आयोग से संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी

योजना आयोग ( Yojna Aayog ) की पूरी जानकारी

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

योजना आयोग

  • 15 मार्च, 1950 को के.सी. नियोगी समिति की सिफारिश पर केन्द्र सरकार द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गई।
  • योजना आयोग की प्रकृति गैर संवैधानिक व गैर वैधानिक है।
  • योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री को बनाया गया।
  • योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष – जवाहरलाल नेहरू
  • योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष – नरेन्द्र मोदी
  • योजना आयोग का उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  • प्रथम उपाध्यक्ष – गुलजारी लाल नंदा
  • अंतिम उपाध्यक्ष –मोंटेक अहलूवालिया
  • वित्त मंत्री तथा योजना मंत्री आयोग के पदेन सदस्य होते थे, इसके अतिरिक्त कुछ केन्द्रीय मंत्रियों को अस्थाई सदस्यता दी जाती थी।
  • आयोग में साथ पूर्ण कालिक सदस्य होते थे, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होता था। 
  • योजना आयोग द्वारा 12 पंचवर्षीय योजना बनाई गई।
  • वर्ष 1966-69 (योजना अवकाश)
  • वर्ष 1978-80 – अनवरत योजना (रोलिंग प्लान)
  • वर्ष 1990-92 – योजना विहीन काल

योजना आयोग के कार्य

  1. देश में उपलब्ध संसाधनों का आकलन व प्राथमिकता के आधार पर संसाधनों का आवंटन करना।
  2. आर्थिक समस्याओं की पहचान करना तथा समाधान हेतु उपाय या योजनाएँ बनाना।
  3. पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण व क्रियान्वयन करना।
  4. लागू की गई योजनाओं का मूल्यांकन व पुनर्निर्धारण करना।
  5. गरीबी व बेरोजगारी को समाप्त करना तथा मानव संसाधनों का विकास करना।
  6. आर्थिक संवृद्धि को बढ़ाना व आर्थिक असमानताओं में कमी करना।

राष्ट्रीय विकास परिषद्

  • राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) की स्थापना 6 अगस्त, 1952 को की गई। इसकी प्रकृति गैर-संवैधानिक तथा गैर-वैधानिक है।
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् में योजना आयोग के सभी सदस्य शामिल होंगे।

संरचना

  • अध्यक्ष  प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष होगा।
  • सदस्य
    राज्यों के मुख्यमंत्री व केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल व प्रशासक होंगे।
    केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य होंगे।
  • कार्य- राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य कार्य योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजनाओं पर सहमति प्रदान करना है।

अंतिम शब्द :

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

 उम्मीद करते हैं आज की यह योजना आयोग ( Yojna Aayog ) की पूरी जानकारी पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं एवं अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में लिंक को शेयर कर सकते हैं