अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी क्योंकि परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है इसमें हम आपको 500+ Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 1 ) – राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajsthan General Knowledge Question and Answer | Rajasthan Gk Quiz in Hindi वन लाइनर प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं राजस्थान जीके के नोट्स के साथ-साथ अपनी तैयारी को  शॉर्ट रूप देने के लिए आपको वन लाइनर प्रश्न भी पढ़नी चाहिए

 Rajsthan Gk Quiz राजस्थान जीके के  कुछ प्रश्न ऐसे भी हैं जो बार-बार परीक्षाओं में रिपीट होते हैं उनके साथ ही कुछ नए प्रश्न भी हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं

500+ Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 1 ) – राजस्थान सामान्य ज्ञान

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

 1. गजनेर अभ्यारण कहां है – बीकानेर

2. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी – कुशल सिंह

3. साही और बारेण बांध किस जिले में है – भरतपुर

4. दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है – नरैना जयपुर

5. जालौर जिले के रानीवाड़ा में सेवड़िया पशु मेला प्रतिवर्ष किस तिथि को भरता है – चैत्र शुक्ल एकादशी

6. बूंदी में स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया – रानी नाथावती

7. राजस्थान का प्रथम स्टाक एक्सचेंज कहा स्थापित किया गया – 1989 जयपुर

8. अटपटी पगड़ी चित्र की किस शैली से संबंधित है – मेवाड़

9. सोनाड़ी नस्ल की भेड़े राजस्थान के किस जिले में पाई जाती है – उदयपुर

10. डा प्रभुनारायण द्वारा लिखित राजस्थानी भाषा की पहली फिल्म किस वर्ष सिनेमाघरों में रिलिज की गई थी – 1942 नजराना

11. राजस्थानी जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य केन्द्र रवीन्द्र रंगमंच की स्थापना कब की गई थी – 15 अगस्त 1963

12.14 वीं शताब्दी में निर्मित बालीनाथ जी का मठ स्थित है – पोकरण जैसलमेर

13. राजस्थान के किस स्थान पर 4 मार्च 1659 को औरंगजेब दाराशिकोह को परास्त कर दिल्ली का तख्त अपने नाम किया था – दौराह अजमेर

14. रायपुर बांध किस जिले में स्थित है – पाली

15. जालौर जिले का सुधामाता मंदिर का इलाका किस जानवर की अधिकता के लिए प्रसिद्ध है – भालू

16. देवड़ा राजा भारमल के पुत्र शिवभान ने 1405 ईसवी में जिस शिवपुरी नामक नगर की स्थापना की थी, उसे वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है – सिरोही

17. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उदेश्य था – राणा प्रताप को अपने अधीन लाना

18. राजस्थान का नदंनकानन किस झिल को कहा जाता है – सिलीसेढ़ अलवर

19. राजस्थान का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र कहा स्थापित किया गया था – फतेहपुर सीकर

20. पाली जिले के सुमेरपुर के निकट जवाई नदी पर बना जवाई बांध कौनसे राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है – पश्चिमी राजस्थान

21. कौनसा राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहे है – पूनमचंद विश्नोई

22. नारी संत दयाबाई शिष्या थी – संत चरणदास की

23. हम्मीर महाकाव्य में चौहानों का बताया गया है – सूर्यवंशी

24. किस स्थल से शासक मिनेंडर के सोलह सिक्के प्राप्त हए – बैराठ

25. राजधानी जयपुर के किस क्षेत्र में पशु पोषाहार संस्थान पशु आहार अनुसंधान संस्थान स्थित है – जामडोली जयपुर

26. राजस्थान में सौर वेधशाला स्थित है – उदयपुर

27. हनुहुंकार तोप कहां है – धोलपुर

28. कौनसी नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत में कुम्भलगढ़ के पास खमनोर की पहाड़ी से निकलती है – बनास

29. ब्लू पाटरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले सुप्रसिद्ध चित्रकार कृपाल सिंह शेखावत किस जिले के है – सीकर

30. रवीन्द्र मंच कहां है – जयपुर 1963

31. अरबी फारसी शोध संस्थान कहां है – टोंक 1978

32. तीर्थ स्थलों का भांजा के रूप में कौनसा स्थान प्रसिद्ध है – मचकुण्ड धौलपुर

33. गजल गायकी के लिए प्रसिद्ध मेंहदी हसन का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था – झुन्झुनू

34. पाली जिले के सोनाना गांव में प्रतिवर्ष कब खेतालाजी का मेला लगता है – मई-जून

35. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है – बंगाल की खाड़ी

36. राजस्थानी तारा भांत की ओढ़नी का पहनावा जिनमें प्रचलित है, वे है – आदिवासी महिलाएं

37. मत्स्य उत्सव का आयोजन किस जिले में किया जाता है – अलवर

38. जयपुर शहन में स्थित जंतर-मंतर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में किस वर्ष शामिल किया गया – वर्ष 2010

39. राखड़ी आभूषण कहां पहना जाता है – सिर

40. बोर आभूषण कहां पहना जाता है – सिर

41. सुपारी महल एवं जौंरा – भौंरा का संबंध किस दुर्ग से है- रणथम्भौर दुर्ग

42. नाथ सम्प्रदाय का मंदिर कहां स्थित है – जोधपुर

43. अग्नि नृत्य का संबंध किस सम्प्रदाय से है- जसनाथी

44. मलीर प्रिंट का संबंध है – बाड़मेर से

45.खाखसा,उमा,चौखुलिया और दूपलिया क्या है – सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार

अंतिम शब्द :

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

 उम्मीद करते हैं आज की यह 500+ Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 1 ) – राजस्थान सामान्य ज्ञान पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं एवं अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में लिंक को शेयर कर सकते हैं