राजस्थान सामान्य ज्ञान ऐसे विद्यार्थी जो Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 2 ) | राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं राजस्थान की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो चाहे वह RAS, PSI, RJS, SUB INSPECTOR, PATWARI, LDC या Rajasthan 3rd Grade and 2nd Grade Teacher Notes उनके लिए यह वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुत उपयोगी है हम राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नों की यह 3rd ग्रेड टीचर वालो के लिए कर रहे है जिसमे उनके सिलेबस के अनुसार टॉपिक वाइज प्रश्न आपको पढ़ने को मिलेंगे 

आज की इस पोस्ट में Rajasthan General Knowledge Questions in Hindi राजस्थान के प्रतीक चिन्ह के बारे में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ आपको उनके उत्तर भी देखने को मिलेंगे यह प्रश्न उत्कर्ष क्लासेज द्वारा आगामी परीक्षाओ की तैयारी हेतु बनाये गए है एक बार इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले

Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 2 ) | राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना (आई.जी.एम.पी.वाई.) के प्रथम चरण में किस जिले को शामिल नहीं किया गया था?

(a) प्रतापगढ़

(b) डूंगरपुर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

2. सहयोग एवं उपहार योजना का नाम परिवर्तित कर दिया गया है-

(a) पालनहार योजना

(b) अनुप्रति योजना

(c) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

(d) अन्त्येष्टि अनुदान योजना

3. सिलिकोसिस नीति वित्त पोषित है-

(a) राज्य सरकार द्वारा

(b) राज्य व केंद्र द्वारा

(c) केंद्र सरकार द्वारा

(d) राज्य सरकार व वर्ल्ड बैंक द्वारा

4. राजस्थान जन आधार के संदर्भ में सत्य कथन है/हैं-

(a) राजस्थान जन आधार कार्ड की घोषणा सरकार द्वारा 18 दिसंबर, 2019 को की गई थी।

(b) यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा।

(c) इस कार्ड के जरिए नामांकित परिवारों को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाती है।

(d) उपर्युक्त सभी

5. मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना द्वारा बेरोजगार पुरुषों को वर्तमान में सहायता राशि प्रदान की जाती है

(a) 4500 रुपये

(b) 3000 रुपये

(c) 4000 रुपये

(d) 2000 रुपये

6. आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीज को कितनी बीमा राशि का कवरेज प्रदान किया जाएगा?

(a) 10 लाख रुपये

(b) 4.5 लाख रुपये

(c) 5 लाख रुपये

(d) 2.5 लाख रुपये

7. घर-घर औषधि योजना के तहत अगले 5 सालों में वन विभाग कुल कितने औषधीय पौधे प्रत्येक परिवार को वितरित करेगा?

(a) 8

(b) 12

(c) 24

(d) 32

8. विभिन्न त्योहारों (होली, दीपावली, रक्षाबंधन आदि) पर राज्य के नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) वोकल फॉर लोकल

(b) शुद्ध के लिए युद्ध

(c) सस्ता सुलभ पोषाहार, स्वस्थ जीवन का आधार

(d) शुद्ध खाए, स्वस्थ रहे

9. इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना (आई.जी.एम.पी.वाई.) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए कूट में से सत्य कथन चुनिए-

1. प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा और उदयपुर तथा सहरिया बहुल जिला बारों में इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना 19 नवम्बर, 2020 से प्रारंभ की गई।

2. इस योजना के अनुसार दूसरी संतान के जन्म पर लाभार्थियों को पाँच चरणों में ₹5,000 सीधे खाते में हस्तान्तरित किए जाते हैं।

3. राज्य बजट 2022-23 में इस योजना को अन्य सभी जिलों में लागू करने की घोषणा की गई है।

कूट :

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 व 3

(d) केवल 3

10. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) दिसम्बर, 2019

(b) जनवरी, 2020

(c) मार्च, 2019

(d) दिसम्बर, 2020

Latest Post ( इसे भी पढ़े  ) :

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध Rajasthan General Knowledge Questions and Answers in Hindi करवाए जा रहे नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

 उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan Gk Questions in Hindi ( 2 ) | राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं