आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Rpsc 1st Grade Question Paper Pdf Download & Answer Key 2022 राजस्थान स्कूल व्याख्याता परीक्षा अर्थात 1st ग्रेड सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता का पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं जो हाल ही में 11 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा का है जिसने आपको वह सभी प्रश्न देखने को मिलेंगे जो 11 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसे आप पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं
राजस्थान स्कूल व्याख्याता परीक्षा Rajasthan 1st Grade Gk & Gs Questions and Answers in Hindi का यह पेपर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में है इस पेपर को देख कर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पेपर का लेवल क्या था एवं पेपर में कैसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं
Rpsc 1st Grade Question Paper Pdf Download & Answer Key 2022
All Exam Notes | Click Here |
Daily Current Affair | Click Here |
Today Newspapers PDF | Click Here |
1. राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती नगरी के रूप में भी जाना जाता है?
(1) बागोर
(2) आहड़
(3) बालाथल
(4) ईसवाल
2. एक बेलनाकार टैंक की क्षमता 1408 घन मी. है और टैंक की गहराई 7 मीटर है, तो आधार की त्रिज्या होगी-
(1) 64 मीटर
(2) 4 मीटर
(3) 16 मीटर
(4) 8 मीटर
4. निम्न में से कौन-सा शासक महाराणा जगतसिंह के पश्चात् मेवाड़ की गद्दी पर बैठा?
(1) महाराणा करणसिंह
(2) महाराणा राजसिंह
(3) महाराणा अमरसंह I
(4) महाराणा अमरसिंह II
5. ‘अर्ली चौहान डायनेस्टीज़’ पुस्तक के लेखक है-
(1) जी. एन. शर्मा
(2) दशरथ शर्मा
(3) के. एस. गुप्ता
(4) जी. एच. ओझा
6. शासक बनने से पहले कौन कीका के नाम से जाना जाता था?
(1) महाराणा सांगा
(2) महाराणा प्रताप
(3) महाराजा जसवंत सिंह
(4) राजा मान सिंह
7. अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 ई. में जालौर को जीतकर उसका नया नाम क्या रखा?
(1) खिज़राबाद
(2) खैराबाद
(3) जलालाबाद
(4) मोमिनाबाद
8. एक घर में पानी के अलग-अलग उपयोग को प्रदर्शित करने के लिए आंकड़ों का निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख निरूपण सर्वाधिक उपयुक्त है?
(1) पाई-चार्ट
(2) आयत चित्र
(3) दण्ड आरेख
(4) पिक्टोग्राम
10. एक प्रश्न और दो कथन I तथा II नीचे दिये गये हैं। आपको निर्णय लेना है कि क्या कथन में दिये गये आंकड़े दिये गये प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं?
महिला, कला से लम्बी है और शीला, आशा से छोटी है। इनमें से कौन सबसे छोटी है?
कथन-
(I) शीला, महिमा से छोटी है।
(II) आशा, कला से छोटी है।
(1) केवल कथन I पर्याप्त है।
(2) केवल कथन II पर्याप्त है।
(3) दोनों कथन I तथा II पर्याप्त हैं।
(4) न तो कथन I ना ही II पर्याप्त है।
11. फतेहपुर सीकरी की किस इमारत को पर्सी ब्राउन ने “स्थापत्य कला का मोती” कहा है?
(1) तुर्की सुल्ताना का महल
(2) पंचमहल
(3) बुलन्द दरवाज़ा
(4) इबादत खाना
12. 8 सेमी. भुजा का एक बड़ा घन 2 सेमी. भुजा वाले 64 छोटे समान घनों को एक साथ पुनर्व्यवस्थित करने पर बनाया जाता है। बड़े घन की सबसे ऊपरी सतह में से कोने के घनों को हटा दिया जाता है। बड़े घन के सम्पूर्ण पृष्ठ के क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा?
(1) 48 सेमी. वर्ग घटेगा
(2) 48 सेमी. वर्ग बढ़ेगा
(3) 16 सेमी. वर्ग घटेगा,
(4) कोई परिवर्तन नहीं होता है, इस प्रकार पहले जैसा ही रहता है
13. सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये?
(1) हरिपुरा
(2) कलकत्ता
(3) नागपुर
(4) लाहौर
14. “वीर भारत सभा” की स्थापना से संबंधित क्रांतिकारी था-
(1) बालमुकुन्द बिस्सा
(2) अर्जुनलाल सेठी
(3) माणिक्य लाल वर्मा
(4) केसरी सिंह बारहट
15. मुद्राराक्षस और देवीचन्द्रगुप्तम के रचयिता कौन हैं?
(1) शुद्रक
(2) कालीदास
(3) वसुबन्धु
(4) विशाखदत्त
16. यदि एक विशेष कूट भाषा में, PRODUCTIONS को QQPCVBUHPMT लिखा जाता है, तो इस कूट भाषा में ORIENTATION को कैसे लिखेंगे?
(1) PQJDOUBUJPO
(2) PSJFOVBSJNO
(3) NSHFMVBSJNO
(4) PQJDOSBSJNO
और अधिक प्रश्न आपको उत्कर्ष क्लासेज द्वारा तैयार की गई इस उत्तर कुंजी में देखने को मिलेंगे जिसे नीचे अपलोड कर दिया गया है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
Download Questions paper Pdf With Answer Key
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Book लिखा होगा वहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है अगर टाइमर ( Second ) चल रही है तो कुछ देर प्रतीक्षा करें
Please Wait…
इसे भी पढ़े
राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) | Click Here |
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY ) | Click Here |
भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY ) | Click Here |
सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) | Click Here |
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे Rpsc 1st Grade Question Paper Pdf Download & Answer Key 2022 अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामान्य हिंदी , गणित, अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan General Knowledge Notes For 2nd Grade Paper 1st पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं
Leave a Reply