आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Rajasthan Gk ( Art & Culture ) Important Questions ( 1 ) in Hindi राजस्थान की कला एवं संस्कृति से संबंधित ऐसे प्रश्न लेकर आये है जो बार बार पेपर में पूछे जाते है अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इन प्रश्नों को एक बार अच्छे से जरूर पढ़ ले यह आपको आगामी परीक्षा में देखने को मिल सकते है
Rajasthan Art & Culture Questions Pdf in Hindi ऐसे विद्यार्थी जो 3rd Grade Teacher , 2nd ग्रेड टीचर, LDC , Rajasthan High Court , RAS या अन्य किसी पेपर की तैयारी कर रहा है तो राजस्थान के प्रमुख रीति रिवाज , परम्परा , प्रथाएं, वेशभूषा , आभूषण से संबंधित यह प्रश्न आपको आपके एग्जाम में देखने को मिल सकते है
Rajasthan Gk ( Art & Culture ) Important Questions ( 1 ) in Hindi
All Exam Notes | Click Here |
Daily Current Affair | Click Here |
Today Newspapers PDF | Click Here |
राजस्थान की कला एवं संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. लांबी-काँचली व लालर वस्त्रों का प्रयोग कौन करता है?
(a) विधवा स्त्रियाँ
(b) सधवा स्त्रियाँ
(c) पुरुष
(d) शिशु
2. खरगोश के शिकार में काम आने वाली कावड़ क्या कहलाती है?
(a) टीपर
(b) टीपरौ
(c) टीमक
(d) कोई नहीं
3. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?
(a) थूथौ – छोटे कानों वाला बकरा
(b) थूली – गेहूँ का गाढ़ा दलिया
(c) थेपड़ी – एक प्रकार का वस्त्र
(d) कोई नहीं
4. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
(a) अड़ोई – गौ चारक ग्वाले को दिया जाने वाला भोजन
(b) अचकन तहमद, लुंगी
(C) पछेरी पाँच सेर का बाट
(d) कोई नहीं
5. राजस्थान में ‘कसार’ शब्द से तात्पर्य है.
(a) गोवर्धन पूजा के बाद दिया जाने वाला प्रसाद
(b) घी में सिके आटे में गुड़ / चीनी मिलाकर बनाया हुआ खाद्य पदार्थ / प्रसाद
(c) हाथ की कलाई का आभूषण
(d) कोई नहीं
6. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित है-
(a) अंकायत दत्तक पुत्र
(b) अंगीलौ – रस्सी बनाने में काम में आने वाली खूँटी
(c) अक्कड़ बक्कड़ – एक देशी खेल
(d) उपरोक्त सभी
7. आमंत्रित व्यक्ति के न आने पर उसके घर भेजा जाने वाला भोजन का थाल कहलाता है?
(a) कांमल
(b) कांसौ / परोसौ
(c) कांबी
(d) कोई नहीं
8. सूर्य पूजा के दिन प्रसूता के लिए बनाया जाने वाला विभिन्न सब्जियों का मिश्रण क्या कहलाता है?
(a) अबोटियौ
(b) अंजाबिका
(c) अचरियौ-बचरियौ
(d) कोई नहीं
9. माथे पर जलपात्र के नीचे रखने की कपड़े या रस्सी की गोल चकरी को क्या कहते हैं ?
(a) इंडाणी/ इंडूणी
(b) चूमळी
(c) इंढोणी
(d) उपरोक्त सभी
10. ‘गाडूलौ’ शब्द से तात्पर्य है-
(a) बनजारों की कुल देवी
(b) रबी की फसल में पहली बार दिया गया पानी
(c) पीसने के लिए हाथ की चक्की में एक बार में डाला गया अनाज
(d) तीन पहियों का बच्चों का खिलौना जिससे वह चलना सीखता है
11. विवाह मंडप में अग्नि परिक्रमा के पश्चात् कन्या को पहनाई जाने वाली पोशाक कहलाती है-
(a) सुजनी
(b) मांडलिऔ
(c) वाटवागौ
(d) समदरियौ
12. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है-
(a) पाखी-कुएँ की सिंचाई में एक ही नाली से भरी जाने वाली क्यारियाँ
(b) पाखर युद्ध के समय हाथी या घोड़े पर डाली जाने वाली झूल
(c) पांभरी दुल्हन को विवाह मंडप में ओढ़ाने का वस्त्र
(d) उपरोक्त सभी
13. वह पात्र जो वृक्ष आदि में पक्षियों के पानी पीने के लिए टांगा जाता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) पाल
(b) पाळसियौ
(c) पारोलियौ
(d) कोई नहीं
14. राजस्थान के ग्राम्य जीवन में अटकण-बटकण से क्या तात्पर्य है-
(a) एक लोकगीत
(b) ओढ़ने का सूती वस्त्र
(c) एक देशी खेल
(d) कोई नहीं
15. किसी देवस्थान या देवालय के आसपास की गोचर भूमि, जहाँ लकड़ी काटना वर्जित होता है, क्या कहलाता है?
(a) ओरड़ी
(b) औरौ
(c) ओरण
(d) कोई नहीं
16. कोराई से आशय है-
(a) ऊँट के चमड़े का कुप्पा
(b) हाथियों का एक रोग
(c) चित्रकारी या नक्काशी का कार्य
(d) कोई नहीं
17. चूल्हे का आगे का वह भाग जहाँ राख एकत्रित होती है, क्या कहलाती है-
(a) आगड़/ रावौ / बेवणी
(b) बंगड़
(c) झालरा
(d) कोई नहीं
18. चूड़ीदार पायजामे के स्थान पर पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता है ?
(a) ब्रिचेस
(b) तिलका
(c) बुगतरी
(d) कटकी
19. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है-
(a) कणगावलि – कटि प्रदेश का एक आभूषण
(b) कणदोरौ – कमर का आभूषण
(c) कढ़ावणी – दूध गर्म करने की हांडी
(d) उपर्युक्त सभी
20. अड़कणी, अणत, ओगनियौ एवं आंवळा आदि है-
(a) बैलगाड़ी के विभिन्न उपकरण
(b) ग्रामीण समाज के विभिन्न त्यौहार
(c) स्त्रियों के विभिन्न आभूषण
(d) कोई नहीं
21. विवाह के आरंभ में मूँग की बड़ी बनाकर वैवाहिक कार्य प्रारंभ करने की एक मांगलिक विधि क्या कहलाती है?
(a) बिगौ
(b) विड़दबड़ी
(c) बिखेर
(d) कोई नहीं
Latest Post ( इसे भी पढ़े ) :
राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) | Click Here |
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY ) | Click Here |
भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY ) | Click Here |
सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) | Click Here |
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारे द्वारा Rajasthan Gk Objective Questions in Hindi उपलब्ध करवाए जा रहे नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामान्य हिंदी , गणित, अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan Gk ( Art & Culture ) Important Questions ( 1 ) in Hindi पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं