अगर आप केंद्र या राज्य सरकार कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं जिसके सिलेबस में World Geography Notes in Hindi विश्व का इतिहास विषय है तो लगातार चलने वाली इस World geography Objective questions in hindi part 2 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न सीरीज के वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपको आपकी परीक्षा में जरूर सफलता दिलाएंगे हम आपके लिए विश्व का भूगोल से संबंधित प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सके
सभी ( World Geography Objective Questions And Answers in Hindi ) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर भी आप देख सकते हैं विश्व का इतिहास एक ऐसा विषय है जिससे पढ़ने के साथ-साथ प्रैक्टिस करने की भी आवश्यकता है और इसलिए आप की तैयारी कम समय में अधिक हो इसके लिए हमने यह सीरीज शुरू की है
World geography Objective questions in hindi part 2 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न
All Exam Notes | Click Here |
Daily Current Affair | Click Here |
Today Newspapers PDF | Click Here |
विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न
17. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) कब होता है?
(a) सूर्य जब चंद्रमा व पृथ्वी के बीच आता है।
(b) पृथ्वी जब सूर्य और चंद्रमा के बीच आती है।
(c) चंद्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
19. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है?
(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं।
(b) ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं।
(c) ये प्रकाशवान होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं।
(d) ये प्रकाशवान भी हैं और चमकते भी हैं।
20. पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है-
(a) 3 जनवरी को
(b) 4 जुलाई को
(c) 22 मार्च को
(d) 21 सितंबर को
21. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से किसका एक भी उपग्रह नहीं हैं?
(a) शुक्र एवं मंगल
(b) बुध एवं मंगल
(c) पृथ्वी और बृहस्पति
(d) बुध और शुक्र
22. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है-
(a) गाय
(b) सीता
(c) ग्रीन प्लैनेट
(d) हरमीज
23. भूपर्पटी में बहुतायत में पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है-
(a) ऑक्सीजन
(b) एल्युमीनियम
(c) लोहा
(d) सिलिकॉन
24. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदैव झुकी होती है-
(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0° पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1° पर
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर
25. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 107.7 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
26. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है?
(a) टेलीमीटरिंग
(b) एल्युमीनियम
(c) सिसलुनर
(d) बाइट
27. मौसम परिवर्तन का क्या कारण है?
(a) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)
(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना।
(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना।
(d) पृथ्वी का अपनी धुरी का चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना।
28. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 22 मार्च
(c) 07 अप्रैल
(d) 07 मार्च
29. तारे का रंग सूचक होता है-
(a) उसकी ज्योति का
(b) उसके ताप का
(c) सूर्य से दूरी का
(d) उसकी पृथ्वी से दूरी का
30. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?
(a) वायुमंडलीय संघटन
(b) तापीय अवस्थाएँ
(c) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
(d) ओजोन की उपस्थिति
31. सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/ लेती है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
32. बृहस्पति (Jupiter) का वलय होता है-
(a) सिलिकेटों का बना हुआ
(b) अस्तित्वविहीन
(c) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(d) उपरोक्त सभी
33. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाता है-
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) लुब्धक
(d) अभिनव तारा
34. मानव ने चंद्रमा पर पहला कदम कब रखा?
(a) वर्ष 1953 में
(b) वर्ष 1963 में
(c) वर्ष 1971 में
(d) वर्ष 1969 में
35. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
36. किसी स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है?
(a) देशान्तर रेखा
(b) मकर रेखा
(c) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(d) प्रधान मध्याह्न रेखा
37 पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?
(a) किरीट (Corona)
(b) प्रकाश मण्डल
(c) वर्ण मण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
Latest Post ( इसे भी पढ़े ) :
राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) | Click Here |
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY ) | Click Here |
भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY ) | Click Here |
सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) | Click Here |
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामान्य हिंदी , गणित, अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आज की यह World geography Objective questions in hindi part 2 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं
Leave a Reply