Rajasthan General Knowledge Question ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह प्रश्न बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जो Rajasthan History Objective Questions ( 1 ) And Answers in Hindi 3rd Grade Teacher के लिए एग्जाम देने वाले है उनके सिलेबस के अनुसार हम आपके लिए टॉपिक वाइज राजस्थान का इतिहास के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है यह प्रश्न उत्कर्ष क्लासेज द्वारा ऑफलाइन विद्यार्थियों के लिए तैयार किये गए है ताकि आप रोजाना इन प्रश्नों के माध्यम से निरंतर प्रैक्टिस करते रहे
राजस्थान इतिहास के यह Rajasthan Gk History Questions in Hindi प्रश्न 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के अलावा राजस्थान S.I., RAS, LDC, 2ND GRADE, PATWAR, एवं अन्य परीक्षाओं के लिए भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी तैयारी को परखने के लिए रोजाना हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस करते रहे
Rajasthan History Objective Questions ( 1 ) And Answers in Hindi | राजस्थान का इतिहास
All Exam Notes | Click Here |
Daily Current Affair | Click Here |
Today Newspapers PDF | Click Here |
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. अग्निवेदिकाएँ किस सभ्यता स्थल से प्राप्त हुई?
(a) बागोर
(b) कालीबंगा
(c) सुनारी
(d) नोह
2. गोरे एवं कोठे किस सभ्यता से प्राप्त हुए ?
(a) बैराठ
(b) बालाथल
(c) आहड़
(d) रंगमहल
3. रेडियो कार्बन पद्धति के अनुसार गणेश्वर सभ्यता का कालक्रम है-
(a) 2800 ई. पूर्व
(b) 2350 ई. पूर्व से 1750 ई. पूर्व
(c) 2400 ई. पूर्व
(d) 1800 ई. पूर्व
4. ‘प्राचीन युग की चित्रशाला’ किसे कहा जाता है?
(a) बैराठ
(b) गरदड़ा
(c) ओझियाना
(d) रैढ़
5. बैराठ सभ्यता स्थल से इण्डो-ग्रीक शासकों की कितनी मुद्राएँ प्राप्त हुई ?
(a) 8
(b) 16
(c) 24
(d) 28
6. हूण शासक मिहिरकुल ने किस सभ्यता का विध्वंस किया था?
(a) आहड़
(b) बैराठ
(c) सुनारी
(d) गिलूण्ड
7. दोहरी रक्षा प्राचीर के प्रमाण किस सभ्यता स्थल से मिले?
(a) बागोर
(b) कालीबंगा
(c) बालाथल
(d) बैराठ
9. ‘कालीबंगा संग्रहालय’ की स्थापना कब की गई?
(a) 1952
(b) 1956
(c) 1961-62
(d) 1985-86
10. किसके अनुसार ‘आहड़वासी कृषि से परिचित थे।’?
(a) गोपीनाथ शर्मा
(b) दशरथ शर्मा
(c) हन्नारिड
(d) ए. स्मिथ
11. गणेश्वर सभ्यता की खोज कब की गई?
(a) 1969
(b) 1972
(c) 1977
(d) 1983
12. आहड़वासी मृतकों के साथ क्या गाढ़ते थे?
(a) मृद्भाण्ड
(b) अनाज
(c) मूर्ति
(d) आभूषण
13. निम्नलिखित में से किस सभ्यता स्थल का स्थानीय नाम ‘धूलकोट’ है?
(a) सौंथी
(b) आहड़
(c) ईसवाल
(d) कुराड़ा
14. ‘ताम्रयुगीन सभ्यताओं की जननी’ किसे कहा जाता है?
(a) आहड़
(b) गणेश्वर
(c) सुनारी
(d) रैढ़
15. किस सभ्यता से कच्ची ईंटों से निर्मित आयताकार चबूतरे के प्रमाण मिले हैं?
(a) कालीबंगा
(b) आहड़
(c) सुनारी
(d) ओझियाना
16. किस स्थान पर उत्खनन से प्राप्त मुद्रा पर एक तरफ त्रिशूल व दूसरी तरफ यूनानी देवता अपोलो का चित्र अंकित है?
(a) आहड़
(b) रैढ़
(c) गिलूण्ड
(d) तरखानवाला
Latest Post ( इसे भी पढ़े ) :
राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) | Click Here |
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY ) | Click Here |
भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY ) | Click Here |
सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) | Click Here |
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामान्य हिंदी , गणित, अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan History Objective Questions ( 1 ) And Answers in Hindi | राजस्थान का इतिहास पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं