अगर आप केंद्र या  राज्य सरकार कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं जिसके सिलेबस में World Geography Notes in Hindi विश्व का इतिहास विषय है तो लगातार चलने वाली इस World geography questions in hindi part 1 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न सीरीज के वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपको आपकी परीक्षा में जरूर सफलता दिलाएंगे हम आपके लिए विश्व का भूगोल से संबंधित प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवा रहे हैं  जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सके

 सभी ( World Geography Objective Questions And Answers in Hindi ) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर भी आप देख सकते हैं विश्व का इतिहास एक ऐसा विषय है जिससे पढ़ने के साथ-साथ प्रैक्टिस करने की भी आवश्यकता है और इसलिए आप की तैयारी कम समय में अधिक हो इसके लिए हमने यह सीरीज शुरू की है

World geography questions in hindi part 1 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न

1. महाविस्फोट सिद्धांत (Big Bang Theory) संबंधित है-

(a) महाद्वीपीय विस्थापन से 

(b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से

(c) हिमालय की उत्पत्ति से 

(d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से

2. बिग-बैंग सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके उद्भव की व्याख्या करता है?

(a) स्तनधारी जीव

(b) हिम युग

(c) ब्रह्माण्ड

(d) महासागर

3. हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है-

(a) 2.5 करोड़ वर्ष

(b) 10 करोड़ वर्ष

(c) 25 करोड़ वर्ष

(d) 50 करोड़ वर्ष

4. कृष्ण छिद्र सिद्धांत (Black Hole Theory) को प्रतिपादित किया था-

(a) सी.वी. रमन ने

(b) एच.जे. भाभा ने

(c) एस. चंद्रशेखर ने

(d) हरगोविन्द खुराना

5. सुपर नोवा (Supernova) है-

(a) एक ग्रहिका

(b) एक ब्लैक होल

(c) एक पुच्छलतारा

(d) एक मृतप्राय तारा

6. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है?

(a) पल्सर

(b) ब्रिटल स्टार

(c) ब्लैक होल

(d) क्वासर

7. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है-

(a) आयनन द्वारा

(b) नाभिकीय संलयन द्वारा

(c) नाभिकीय विखंडन  

(d) ऑक्सीकरण द्वारा

8. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रवार (Mantle) के नीचे, क्रोड (Core) निम्नलिखित में से किस एक से बना है?

(a) एल्युमीनियम

(b) क्रोमियम

(c) लौह

(d) सिलिकॉन

9. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं-

(a) उत्तरी ध्रुव पर

(b) भूमध्य रेखा पर

(c) दक्षिण ध्रुव पर

(d) कर्क रेखा पर

10. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता है-

(a) आकाश गंगा

(b) नक्षत्र

(c) एंड्रोमीडा

(d) सौरमंडल

11. कभी-कभी समाचारों में इवेंट होराइजन, सिंगुलैरिटी, स्टिंग थियरी और स्टैंडर्ड मॉडल जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं?

(a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध

(b) सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का अध्ययन

(c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन

(d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास

12. सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी और अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं?

(a) न्यूटन

(b) डॉल्टन

(c) कॉपरनिकस

(d) आइन्स्टीन

13. हमारे सौर परिवार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है।

(b) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है।

(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75% अन्तर्विष्ट है।

(d) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है।

14. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?

(a) पृथ्वी और बृहस्पति

(b) बृहस्पति और शनि

(c) शनि और पृथ्वी

(d) शनि और वरुण

15. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं, जो विद्यमान होती हैं-

(a) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटों पर

(b) बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून पर

(c) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर

(d) मंगल तथा शुक्र पर

Latest Post ( इसे भी पढ़े  ) :

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

 उम्मीद करते हैं आज की यह World geography questions in hindi part 1 | विश्व का इतिहास ( ब्रह्मांड एवं सौरमंडल ) से संबंधित प्रश्न पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं